
वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में प्रमुख वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के मुनाफे में 89.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
महिंद्रा ने 1,221 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,314 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि दो असाधारण कारणों से महिंद्रा का मुनाफा अधिक रहा, जिनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा बेनेफिट ट्रस्ट द्वारा शेयरों की बिक्री और कुछ दीर्घकालिक निवेशों का हस्तांतरण शामिल हैं। इस दौरान महिंद्रा की शुद्ध आमदनी 13,519.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.4% की गिरावट के साथ 12,922.7 करोड़ रुपये रह गयी।
वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का एबिटा 13.3% की गिरावट के साथ 1,623 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 129 आधार अंक घट कर 12.6% रह गया।
बिक्री मात्रा देखें तो तिमाही में महिंद्रा वाहन की बिक्री 6% गिरावट के साथ 1.32 इकाई लाख और ट्रैक्टरों की बिक्री 14.3% गिर कर 86,350 इकाई रह गयी। इस दौरान महिंद्रा की वाहन आमदनी 1.1% की गिरावट के साथ 8,101 करोड़ रुपये और ट्रैक्टर आमदनी 12.5% घट कर 4,382 करोड़ रुपये रह गयी।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महिंद्रा के नतीजों को स्थिर बताया है।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 549.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 550.80 रुपये पर खुला। मगर शुरू से ही यह दबाव में था और नतीजों की घोषणा के बाद महिंद्रा के शेयर में तीखी गिरावट आयी, जिससे यह 515.25 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 31.70 रुपये या 5.77% की कमजोरी के साथ 517.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 64,347.65 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 992.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2019)
Add comment