साल दर साल आधार पर सरकारी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (GAIL) के 2019 के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे में 2.24% की वृद्धि दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,259.25 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,287.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गेल के मुनाफे को इसकी आमदनी में बढ़त से सहारा मिला, जो कि समान अवधि में 17,298.59 करोड़ रुपये से 5.9% बढ़ कर 18,311 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा गेल का एबिटा 2% बढ़ कर 2,410 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 52 आधार अंक गिर कर 13.1% रह गया।
साल दर साल आधार पर ही गेल की प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन आमदनी 12.83% अधिक 1,479.73 करोड़ रुपये, एलपीजी ट्रांसमिशन आमदनी 4.54% बढ़ कर 134.59 करोड़ रुपये और पेट्रोकेमिकल आमदनी 1,613.39 करोड़ रुपये से घट कर 1,112.76 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में गेल का शेयर 121.90 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 122.45 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 125.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 1.80 रुपये या 1.48% की मजबूती के साथ 123.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 55,790.45 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2019)
Add comment