मोटर वाहन इस्पात पहियों की निर्माता स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को 17 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका विश्व के पश्चिमी हिस्से से मिला है। इस ठेके की आपूर्ति अगस्त से ही चेन्नई संयंत्र से शुरू कर दी गयी, जिसे अगले 12 महीनों में पूरा किया जायेगा। इस अतिरिक्त कारोबार से कंपनी का चेन्नई संयंत्र की उपयोगिता 100% हो जायेगी।
स्टील स्ट्रिप्स इस संयंत्र की क्षमता में अतिरिक्त 25% का इजाफा करने पर जोर लगा रही है।
ठेका मिलने की खबर का स्टील स्ट्रिप्स के शेयर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 784.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 778.25 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 778.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 0.26% की वृद्धि के साथ 786.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,225.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,221.00 रुपये और निचला स्तर 724.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)
स्टील स्ट्रिप्स इस संयंत्र की क्षमता में अतिरिक्त 25% का इजाफा करने पर जोर लगा रही है।
ठेका मिलने की खबर का स्टील स्ट्रिप्स के शेयर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 784.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 778.25 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में यह 778.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
पौने 1 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 0.26% की वृद्धि के साथ 786.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,225.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,221.00 रुपये और निचला स्तर 724.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)
Add comment