साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में कार्बन और ग्रेफाइट उत्पाद निर्माता कंपनी एचईजी (HEG) के मुनाफे में 69.6% की गिरावट आयी है।
कारोबारी साल 2018-19 की समान तिमाही में 770.3 करोड़ रुपये के मुकाबले एचईजी ने 234.4 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एचईजी की शुद्ध आमदनी भी 1,587.4 करोड़ रुपये से 48.6% की गिरावट के साथ 816.5 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही एचईजी का एबिटा 70.7% गिर कर 347.8 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 74.8% से घट कर 42.6% पर आ गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचईजी के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें आमदनी और मुनाफा अनुमान से कम, जबकि एबिटा इसके अनुमान के नजदीक रहा। ब्रोकिंग फर्म ने एचईजी के 258.9 करोड़ रुपये के मुनाफे और 1,104.8 करोड़ रुपये की आमदनी का अंदाजा लगाया था।
मुनाफे में गिरावट का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में एचईजी का शेयर 1,006.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 950.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में 929.20 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 57.75 रुपये या 5.74% की कमजोरी के साथ 948.85 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,802.11 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 4,950.00 रुपये और निचला स्तर 915.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)
Add comment