साल दर साल आधार पर जुलाई में सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के उत्पादन और बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले साल जुलाई में 14.2 लाख टन के मुकाबले 2019 की समान अवधि में कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन 37.32% बढ़ कर 19.5 लाख टन हो गया। वहीं एनएमडीसी की बिक्री 19.4 लाख टन की तुलना में 24.22% बढ़ कर 24.1 लाख टन हो गयी।
वहीं चालू वित्त वर्ष की अब तक की अवधि (अप्रैल-जुलाई) में देखें तो एनएमडीसी का उत्पादन 83.9 लाख टन से 23.59% की वृद्धि के साथ 103.7 लाख टन और बिक्री 87.2 लाख टन के मुकाबले 27.06% की बढ़ोतरी के साथ 110.8 लाख टन रही।
उधर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 104.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 104.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका है।
करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयरों में 1.95 रुपये या 1.86% की कमजोरी के साथ 102.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 32,493.16 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 124.30 रुपये और निचला स्तर 86.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)
Add comment