
सरकारी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (GAIL) ने राँची (झारखंड) में दो नये सीएनजी स्टेशन शुरू किये हैं।
ये स्टेशन शहर के मधुवन विहार और खुकरी में स्थित हैं। कंपनी ने शहर की श्यामली कॉलोनी में घरेलू उपभोक्ताओं और सीएनजी से चलने वाले वाहनों के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति भी शुरू की है।
आने वाले वर्ष में 75,000 से अधिक वाहनों को सीएनजी की आपूर्ति करने के लिए गेल द्वारा रांची में 11 सीएनजी स्टेशनों शुरू किये जायेंगे। गेल राँची और जमशेदपुर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजनाएँ भी शुरू कर रही है। राँची और जमशेदपुर सीजीडी परियोजनाओं के लिए कुल पूँजीगत व्यय 1,500 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 450 करोड़ रुपये अगले तीन से पाँच वर्षों में खर्च किये जायेंगे।
उधर बीएसई में गेल का शेयर 124.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 128.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में गेल का शेयर 1.55 रुपये या 1.25% की मजबूती के साथ 126.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 56,827.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 197.40 रुपये और निचला स्तर 119.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अगस्त 2019)
Add comment