
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के शेयर में 5.5% शानदार तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी को सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) से 2,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ठेके के तहत 13 कोयला आधारित इकाइयों के लिए ग्रिप गैस डिसल्फराइजेशन (एफडीजी) सिस्टम की आपूर्ति और स्थापना की जानी है। यह इकाइयाँ छत्तीसगढ़ में 2,600 मेगावाट कोरबा संयंत्र और तेलंगाना में 2,100 मेगावाट रामगुंडम संयंत्र में स्थित हैं।
इस खबर से बीएचईएल के शेयर को काफी सहारा मिल रहा है। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 49.95 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 50.65 रुपये पर खुल कर 55.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 2.75 रुपये या 5.51% की वृद्धि के साथ 52.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,350.47 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 83.25 रुपये और निचला स्तर 46.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)
Add comment