एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) के शेयर में करीब 7% की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।
साथ ही कंपनी का शेयर 2,411.00 रुपये के सर्वकालिक शिखर तक भी चढ़ा। इससे पहले एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 19 जुलाई को 2,370 रुपये का सर्वकालिक शिखर छुआ था। आज कंपनी की बाजार पूँजी भी 50,000 करोड़ रुपये के ऊपर पहुँच गयी है।
बीएसई में एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शेयर 2,242.65 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 2,265.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 2,411.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 152.35 रुपये या 6.79% की मजबूती के साथ 2,395.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 50,983.84 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 1,248.30 रुपये रहा है।
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी देश की प्रमुख संपत्ति प्रबंधन कंपनियों में से एक है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर में 12% की मजबूती आयी, जबकि बेंचमार्क सूचकांक में 3% की वृद्धि हुई है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)
Add comment