सेंसेक्स में 70 अंकों की गिरावट के बावजूद गुजरात अल्कलीज (Gujarat Alkalies) के शेयर में करीब 5% की तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने कहा है कि 27 सितंबर को इसके निदेशक मंडल की एक बैठक होने जा रही है। बैठक में कंपनी के 10 रुपये प्रति वाले शेयरों के उप-विभाजन पर विचार किया जायेगा।
इसी खबर के बीच गुजरात अल्कलीज के शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई में गुजरात अल्कलीज का शेयर 392.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 400.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 426.00 रुपये रहा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 19.45 रुपये या 4.95% की मजबूती के साथ 412.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 3,025.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 646.70 रुपये और निचला स्तर 376.10 रुपये रहा है।
1973 में शुरू की गयी गुजरात अल्कलीज एक रसायन विनिर्माण कंपनी है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2019)
Add comment