रक्षा क्षेत्र की सरकारी कंपनी बीईएमएल (BEML) ने विप्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (Wipro Infrastructure Engineering) के साथ करार किया है।
यह करार एयरोस्पेस, औद्योगिक स्वचालन, 3-डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाइड्रोलिक सिस्टम इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में एक साथ काम करने के लिए किया गया है।
करार के अंतर्गत दोनों कंपनियाँ डीआरडीओ लैब्स और भारत के अन्य सरकारी संस्थानों के साथ-साथ विदेशों में परियोजनाओं, उत्पादों, प्रणालियों, सेवाओं और परियोजनाओं पर मिल कर काम करेंगी। जिन क्षेत्रों मुख्य ध्यान दिया जायेगा उनमें एसईजेड के माध्यम से एयरोस्पेस घटक और भाग, नये महत्वपूर्ण समुच्चय के लिए धातु योज्य निर्माण और डिजाइन अनुकूलन, लीगेसी घटकों और पुर्जों और प्रक्रिया स्वचालन शामिल हैं।
इस खबर के बावजूद बीईएमएल का शेयर दबाव में है। बीएसई में बीईएमएल का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 835.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 814.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 2.50 बजे कंपनी के शेयरों में 17.05 रुपये या 2.04% की कमजोरी के साथ 818.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,406.52 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,034.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 521.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)
Add comment