
खबरों के अनुसार पीके गुप्ता (PK Gupta) को सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) का नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है।
एक सरकारी आदेश के जरिये गुप्ता की नियुक्ति की घोषणा की गयी है, जो वर्तमान में सरकारी इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता राइट्स (RITES) के कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर हैं।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने गुप्ता को 30 सितंबर 2023 तक के लिए एनबीसीसी का सीएमडी नियुक्त किया है।
उधर मंगलवार को बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 0.20 रुपये या 0.57% की गिरावट के साथ 34.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,246.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 68.95 रुपये और निचला स्तर 28.55 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि पिछले एक साल की अवधि में एनबीसीसी के शेयर में 44% की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2019)
Add comment