
आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक (HCL Tech) ने पैरिस, फ्रांस में एक नये अत्याधुनिक कार्यालय का शुभारंभ किया है।
इसके साथ ही कंपनी के फ्रांस में 10 साल भी पूरे हो गये हैं। ऐसे अवसर पर नये कार्यालय का शुभारंभ कंपनी के अनुसार अच्छा संयोग है।
एचसीएल टेक के अनुसार फ्रांस में 10 साल की यात्रा न केवल एचसीएल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि यह इस यूरोपीय देश में भविष्य और त्वरित विकास यात्रा के लिए सशक्त दृष्टि का प्रतीक भी है। 2009 से एचसीएल ने फ्रांस में उद्यमों को नवाचार के माध्यम से अपने व्यवसाय को बदलने (Transform) में मदद की है।
दूसरी तरफ बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 1,078.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 1,089.60 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,069.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 4.45 रुपये या 0.41% की गिरावट के साथ 1,074.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 1,45,677.49 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,190.00 रुपये और निचला स्तल 920.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2019)
Add comment