सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के शेयर में करीब 3% की मजबूती देखने को मिल रही है।
11 अक्टूबर को एनएमडीसी के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर/बॉन्ड जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा। पूँजी एक या उससे ज्यादा किस्तों में, नियम और स्थिति तथा प्रीमियम पर भी निर्णय लिया जायेगा।
निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद एनएमडीसी शेयरधारकों की भी मंजूरी लेगी।
बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 91.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले लाल निशान में 90.05 रुपये पर खुला। करीब सवा 10 बजे तक लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद शेयर में तेजी का रुख बरकरार है।
करीब 12 बजे एनएमडीसी के शेयरों में 2.55 रुपये या 2.79% की बढ़ोतरी के साथ 94.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,812.01 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 120.45 रुपये और निचला स्तर 74.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 अक्टूबर 2019)
Add comment