
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (Dubai Multi Commodities Centre), दुबई में एमएसपीएल इंटरनेशनल डीएमसीसी (MSPL International DMCC) नाम से एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
08 अक्टूबर को शुरू की गयी एमएसपीएल इंटरनेशनल महिंद्रा सस्टेन (Mahindra Susten) की सहायक कंपनी है, जो महिंद्रा होल्डिंग्स (Mahindra Holdings) की सहायक इकाई है। महिंद्रा होल्डिंग्स महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की सहायक कंपनी है। इस लिहाज से एमएसपीएल इंटरनेशनल महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है।
एमएसपीएल इंटरनेशनल की अधिकृत और चुकता पूँजी 50,000-50,000 यूएई दिरहम (करीब 9.67 लाख रुपये) है। अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की एमएसपीएल इंटरनेशनल सौर ऊर्जा प्रणालियों और घटकों से संबंधित व्यापार के अलावा नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित सेवाएँ प्रदान करेगी।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 576.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 578.10 रुपये पर खुल कर 559.80 रुपये के निचले भाव तक फिसला। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 14.30 रुपये या 2.48% की कमजोरी के साथ 561.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 69,842.56 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 814.00 रुपये और निचला स्तर 502.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2019)
Add comment