आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने नॉर्वे की बहुराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी इक्विनॉर (Equinor) के साथ साझेदारी का विस्तार किया है।
इक्विनॉर नॉवे के ऊर्जा बाजार में तेल और गैस की सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ता और दुनिया में सबसे बड़ी अपतटीय ऑपरेटर है।
लाखों डॉलर का सौदा आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और क्लाउड सेवाओं पर केंद्रित होगा, जिससे एक कुशल कार्यस्थल, विश्वसनीय आईटी संचालन और क्लाउट इनिशिएटिव के लिए इक्विनोर को मदद मिलेगी।
बता दें कि यह नया करार दोनों कंपनियों की 7 साल पुरानी साझेदारी के आधार पर हुआ है।
दूसरी ओर बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 1,087.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 1,088.60 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में 1,099.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.40 रुपये या 0.31% की बढ़ोतरी के साथ 1,090.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,47,908.77 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 1,190.00 रुपये और निचला स्तर 920.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment