
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) की रणनीतिक इकाई टीसीएस आयन (TCS iON) ने चेन्नई में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) - ड्राइव कमांड सेंटर खोला है।
यह सेंटर वास्तविक समय में देश भर में अपने अनोखे परीक्षा स्थलों में से 6,000 से अधिक की निगरानी कर सकता है।
टीसीएस आयन कमांड सेंटर एक रिमोट एनर्जी मैनेजमेंट सॉल्यूशन से भी लैस है, जो आकलन के दौरान महत्वपूर्ण बिजली मापदंडों की निगरानी करता है। सेंसर वास्तविक समय के डेटा और सर्वर और यूपीएस कमरों का तापमान एकत्र करते हैं, जिससे निवारक रखरखाव के लिए वास्तविक समय की निगरानी और डेटा एनालिटिक्स की सहूलियत मिलती है।
दूसरी तरफ बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,037.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 2039.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 2,056.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 8.45 रुपये या 0.41% की वृद्धि के साथ 2,045.85 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,67,681.63 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का शिखर 2,296.00 रुपये और निचला स्तर 1,784.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)
Add comment