खबरों के अनुसार प्राइवेट इक्विटी फंड केकेआर इंडिया (KKR India) ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) के 6,22,500 शेयरों की बिकवाली की है।
केकेआर इंडिया डेब्ट अपॉर्च्युनिटीज फंड (KKR India Debt Opportunities Fund) ने म्यूचुअल फंड कंपनी के इन शेयरों को 2,690 रुपये प्रति के भाव पर खुले बाजार में बेच कर 167 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
खबर के मुताबिक इन शेयरों के खरीदारों में कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस (Kotak Mahindra Life Insurance), वैलिएंट मॉरीशस पार्टनर्स (Valiant Mauritius Partners), भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance), भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस (Bharti AXA General Insurance) और कॉप्टहॉल मॉरीशस इनवेस्टमेंट (Copthall Mauritius Investment) शामिल हैं।
उधर बीएसई में एचडीएफसी एएमसी का शेयर शुक्रवार को 165.90 रुपये या 6.11% की बढ़ोतरी के साथ 2,882.20 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 61,278.41 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,975.00 रुपये और निचला स्तर 1,302.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)
Add comment