वर्ष दर वर्ष आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) के मुनाफे में 15.33% की बढ़ोतरी हुई है।
2018-19 की इसी अवधि में 480.42 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 554.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। समान तिमाही में पिरामल एंटरप्राइजेज की कुल आमदनी भी 3,200.41 करोड़ रुपये से 14.55% बढ़ कर 3,666.24 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के कुल व्यय 2,630.60 करोड़ रुपये से 11.54% बढ़ कर 2,934.29 करोड़ रुपये, दवा आमदनी 1,120.37 करोड़ रुपये से 17.49% 1,316.49 करोड़ रुपये और वित्तीय सेवा आमदनी 1,731.58 करोड़ रुपये से 12.84% की बढ़ोतरी के साथ 1,953.96 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा वैश्विक दवा आमदनी 17% अधिक 1,204 करोड़ रुपये, भारतीय कंज्यूमर उत्पाद 39% की बढ़ोतरी के साथ 112 करोड़ रुपये और हेल्थकेयर अंतर्दृष्टि और विश्लेषिकी आमदनी 14% ज्यादा 333 करोड़ रुपये रही।
बेहतर नतीजों से पिरामल के शेयर को आज काफी सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में पिरामल एंटरप्राइजेज का शेयर 1,556.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 1,588.70 रुपये पर खुल कर 1,680.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 10 बजे यह 111.30 रुपये या 7.15% की गिरावट के साथ 1,667.65 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,182.53 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)
Add comment