वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 1,142 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मुनाफा 51% की बढ़ोतरी के साथ 1,724 करोड़ रुपये रहा।
वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,676 करोड़ रुपये से 25% की वृद्धि के साथ 3,350 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.19% की वृद्धि के साथ 4.61% हो गया।
गौरतलब है कि कोटक महिंद्रा बैंक का सीएएसए अनुपात 50.2% से बढ़ कर 53.6%, औसत बचत जमा 66,892 करोड़ रुपये से 20% अधिक 80,425 करोड़ रुपये, औसत चालू खाता जमा 27,231 करोड़ रुपये से 22% बढ़ कर 33,216 करोड़ रुपये और एडवांस 184,940 करोड़ रुपये से 15% बढ़ कर 2,13,299 करोड़ रुपये रहे।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का सकल एनपीए अनुपात 30 आधार अंक बढ़ कर 2.32%, शुद्ध एनपीए अनुपात 14 आधार अंक घट कर 0.85% और पूँजी पर्याप्तता अनुपात 18.4% की तुलना में 18.2% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्थिर संपत्ति गुणवत्ता के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के नतीजों को स्वस्थ कहा है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कर दर में कमी का लाभ बैंक की कमाई में जुड़ा, जिसमें वृद्धि देखी गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में कोटक महिंद्रा का शेयर 1,615.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हरे निशान में 1,620.00 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में 1,643.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब ढाई बजे यह 7.55 रुपये या 0.47% की बढ़ोतरी के साथ 1,623.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,10,045.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,682.40 रुपये और निचला स्तर 1,099.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2019)
Add comment