
कारोबारी साल 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) के शुद्ध लाभ में 25.39% की बढ़त हुई।
कंपनी का मुनाफा 612.72 करोड़ रुपये से बढ़ कर 768.29 करोड़ रुपये रहा। वही श्रीराम ट्रांसपोर्ट की शुद्ध आमदनी 3,937.99 करोड़ रुपये से 7.10% बढ़ कर 4217.54 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं कंपनी की प्रबंधन अधीन संपदा 1,04,379.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.58% बढ़ कर 1,08,120.24 करोड़ रुपये हो गयी।
इसके अलावा कंपनी की शुद्ध ब्याद आमदनी 2,051 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.69% घट कर 2,036.8 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं कंपनी की ऑपरेटिंग आमदनी 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 20,559.7 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मुनाफा 2.16% घट कर 15,875.2 करोड़ रुपये रह गया।
उधर श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर आज मजबूत स्थिति में है। बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 1,069.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,080.40 रुपये पर खुल कर 1,112.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 12 सवा बजे यह 36.10 रुपये या 3.37% की मजबूती के साथ 1,105.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 25,090.77 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,296.75 रुपये और निचला स्तर 909.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2019)
Add comment