खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, जिंदल स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और ल्युपिन शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टाटा स्टील, ल्युपिन, सिप्ला, वोल्टास, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, केनरा बैंक, फोर्टिस हेल्थकेयर, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, कॉर्पोरेशन बैंक, ईआईडी पैरी, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन, मनप्पुरम फाइनेंस, पीएनबी गिल्ट्स, रेडिको खेतान, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज, त्रिभुवनदास भीमजी जावेरी, वी-गार्ड इंडस्ट्रीज
टीटागढ़ वैगंस - कंपनी को 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
टाइटन - कंपनी ने 1.8% अधिक 320.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
टेक महिंद्रा - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का जुलाई-सितंबर मुनाफा 17.2% अधिक 1,124 करोड़ रुपये रहा।
जिलेट इंडिया - साल दर साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 5.5% की गिरावट के साथ 62 करोड़ रुपये रह गया।
जिंदल स्टील - कंपनी 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 399.3 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
गुजरात गैस - कंपनी ने 2019 जुलाई-सितंबर तिमाही में 517 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
टोरेंट पावर - कंपनी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 83% बढ़ कर 754 करोड़ रुपये हो गया।
हीरो मोटोकॉर्प - बोर्ड ने हीरो फिनकॉर्प में निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 450 करोड़ रुपये तक के निवेश करने को मंजूरी दी।
सन फार्मा - सन फार्मा और एस्ट्राजेनेका ने चीन में नोवेल ऑन्कोलॉजी उत्पादों के लिए लाइसेंस समझौता किया। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2019)
Add comment