खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें केनरा बैंक, इमामी, जी एंटरटेनमेंट, सन फार्मा और भारत पेट्रोलियम शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - सन फार्मा, भारत पेट्रोलियम, डीएलएफ, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंद्रप्रस्थ गैस, आदित्य बिड़ला कैपिटल, अदाणी ट्रांसमिशन, अजमेरा रियल्टी, आंध्र बैंक, गुजरात अल्कलीज, इंडोविंड एनर्जी, इप्का लेबोरेटरीज, मैक्स इंडिया, पावर ग्रिड, यूनाइटेड ब्रेवरीज, यूको बैंक, यूपीएल और वॉकहार्ट
प्रकाश इंडस्ट्रीज - कंपनी ने भास्करपारा कोयला खदान के लिए सबसे अधिक बोली लगायी।
मैक्स फाइनेंशियल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 49% की गिरावट के साथ 42.2 करोड़ रुपये रह गया।
जेबी केमिकल - कंपनी का बोर्ड 12 नवंबर को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
इमामी - इमामी का जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफा 16.4% बढ़ कर 96 करोड़ रुपये हो गया।
वी-गार्ड - कंपनी का तिमाही मुनाफा 54.6% बढ़ कर 58.7 करोड़ रुपये रहा।
श्नाइडर इलेक्ट्रिक - कंपनी जुलाई-सितंबर में 23.9 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
केनरा बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया।
पीएनबी गिल्ट्स - बोर्ड ने कमर्शियल पत्रों के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
जी एंटरटेनमेंट - सिंगापुर स्थित जीआईसी ने 4 नवंबर को खुले बाजार के माध्यम से अतिरिक्त 0.34% इक्विटी का अधिग्रहण किया।
मनप्पुरम फाइनेंस - बोर्ड ने 75 करोड़ डॉलर तक जुटाने को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2019)
Add comment