साल दर साल आधार पर सरकारी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (GAIL) के 2019 के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 34.73% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 1,788.98 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,167.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गेल की कुल आमदनी भी 19,500.64 करोड़ रुपये से 5.21% गिर कर 18,485.19 करोड़ रुपये हो गयी।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर गेल का एबिटा 29.8% गिर कर 1,654.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 370 आधार अंक गिर कर 9.1% रह गया।
साल दर साल आधार पर गेल की प्राकृतिक गैस ट्रांसमिशन मात्रा 2.6% अधिक 108.7 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रति दिन (एमएमएससीएमडी) रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार मुनाफे के मामले में गेल नतीजे अनुमान से कमजोर रहे, जबकि गैस ट्रांसमिशन की लाभप्रदता कारोबारी आधार पर अनुमानों से अधिक थी। साथ ही प्राकृतिक गैस व्यापार, पेट्रोकेमिकल और एलपीजी परिणाम भी अनुमानों से कम रहे।
उधर बीएसई में गेल का शेयर शुक्रवार को 5.10 रुपये या 3.86% की कमजोरी के साथ 127.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 57,301.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 189.60 रुपये और निचला स्तर 119.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2019)
Add comment