बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बुधवार के कारोबार में जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया।
बीएसई पर मंगलवार के बंद भाव 7.88 रुपये के मुकाबले आज सुबह कंपनी का शेयर लगभग पाँच फीसदी चढ़ कर 8.27 रुपये तक चला गया, जो आज का इसका ऊपरी सर्किट का स्तर है। इससे पहले मंगलवार के कारोबार में भी इसने ऊपरी सर्किट छुआ था। उससे पहले के सात कारोबारी सत्रों में जैन इरिगेशन का शेयर लगभग 21% फिसल चुका था। सोमवार को यह शेयर 2.47% की गिरावट के साथ 7.51 रुपये पर रहा था। सोमवार को इसने 52 हफ्तों का नया निचला स्तर भी बनाया था। इससे पहले बीएसई पर पाँच दिसंबर 2019 को यह शेयर 9.50 रुपये पर बंद हुआ था।
इस कैलेंडर साल में अब तक इस शेयर को काफी मार पड़ी है। बीएसई पर 31 दिसंबर 2018 को यह 69.70 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबारी साल 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जैन इरिगेशन सिस्टम्स की आमदनी 395.80 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इस दौरान इसे 113.11 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ था। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2019)
Add comment