
बीएसई (BSE) पर आज के कारोबार में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर अपने पिछले बंद भाव 910.40 रुपये के मुकाबले ऊपर की ओर 960.85 रुपये तक उछल गया।
हालाँकि ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के बाद इसकी मजबूती अब कुछ कम हुई है और सुबह 11.52 बजे यह पौने चार प्रतिशत की तेजी के साथ 944.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
शनिवार को बैंक ने जनवरी-मार्च 2020 तिमाही के नतीजे घोषित किये थे। इन आँकड़ों के मुताबिक इस दौरान बैंक का मुनाफा साल-दर-साल 17.72% की बढ़ोतरी के साथ 6,927.69 करोड़ रुपये रहा है। जनवरी-मार्च 2020 के दौरान बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) साल-दर-साल 16.15% की वृद्धि के साथ 15,204.1 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जनवरी-मार्च 2019 के दौरान बैंक का नेट इंट्रेस्ट इनकम 13,089.5 करोड़ रुपये रहा था।
कारोबारी साल 2019-20 की चौथी तिमाही के दौरान एचडीएफसी बैंक की कुल आमदनी (Total income) साल-दर-साल 15.1% की वृद्धि के साथ 35,917.63 करोड़ रुपये रही। हालाँकि इस दौरान बैंक के नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) में जनवरी-मार्च 2019 तिमाही के मुकाबले 10 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आयी है और यह 4.3% रहा है।
जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का कामकाजी व्यय (Operating Expenses) साल-दर-साल 16.3% की वृद्धि के साथ 8,277.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि लागत आय अनुपात पिछले साल की समान तिमाही के 39.6% के मुकाबले गिरावट के साथ इस तिमाही में 39% रहा। एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि इस दौरान इसकी प्रावधान और आकस्मिकता राशि (Provisions and Contingencies) 100.32% बढ़ कर 3,784.49 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान बैंक की कुल जमा साल-दर-साल आधार पर 24.2% की बढ़ोतरी के साथ 11,46,500 करोड़ रुपये रही। जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में एचडीएफसी बैंक की परिसंपत्तियों की गुणवत्ता बेहतर हुई है। इस दौरान बैंक का सकल एनपीए अनुपात 1.42% से 16 बेसिस प्वाइंट्स घट कर 1.26% रहा है, जबकि शुद्ध एनपीए अनुपात 0.48% के मुकाबले 12 बेसिस प्वाइंट्स की कमी के साथ 0.36% हो गया है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2020)
Add comment