दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के तिमाही नतीजों पर कोरोना महामारी का असर साफ तौर पर दिखा है।
वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में हिन्दुस्तान यूनिलीवर के कंसोलिडेटेड मुनाफे में साल-दर-साल 3.93% की गिरावट दर्ज की गयी है। गुरुवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में कंपनी ने बताया है कि वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही के 1,574 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में कंपनी ने 1,512 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हासिल किया है। इस दौरान कंपनी की बिक्री 10,018 करोड़ रुपये से साल-दर-साल 9.61% की कमी के साथ 9,055 करोड़ रुपये रही है।
बीएसई में हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर ने 2,232.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 2,278.00 रुपये पर आज के कारोबार की शुरुआत की। अंत में कंपनी का शेयर 36.40 रुपये या 1.63% की गिरावट के साथ 2,195.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,15,872.69 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,614.00 रुपये और निचला स्तर 1,657.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2020)
Add comment