वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को 7,513.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
वित्त वर्ष 2019-20 की समान तिमाही में बैंक ने 6,345 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया था। इस तरह साल-दर-साल के लिहाज से एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में 18.4% की बढ़त दर्ज की गयी है।
इस दौरान एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी (Net Interest Income) साल-दर-साल 16.7% की वृद्धि के साथ 15,776.4 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक का ऑपरेटिंग व्यय साल-दर-साल 8.8% की बढ़ोतरी के साथ 8,055.1 करोड़ रुपये रहा है। इस अवधि में बैंक का लागत-आय अनुपात 38.8% से घट कर 36.8% रह गया।
एचडीएफसी बैंक के कुल एडवांस में इस दौरान साल-दर-साल 15.8% की वृद्धि हुई और ये 10,38,335 करोड़ रुपये के हो गये। बैंक की कुल जमा इस दौरान 20.3% की बढ़ोतरी के साथ 12,29,310 करोड़ रुपये की रही। बैंक के प्रावधान और आकस्मिकता (Provisions and Contingencies) इस दौरान 3,703.5 करोड़ रुपये के रहे।
बीएसई पर एचडीएफसी बैंक का शेयर शुक्रवार को 29.85 रुपये या 2.55% की वृद्धि के साथ 1,199.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,59,894.13 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2020)
Add comment