दिग्गज म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) ने नवनीत मुनोट (Navneet Munot) को अपना नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है।
मुनोट अभी तक एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) के मुख्य निवेश अधिकारी (CIO) के तौर पर कार्य कर रहे थे।
एचडीएफसी एएमसी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी विज्ञप्ति में बताया है कि 16 नवंबर 2020 को हुई इसके निदेशक मंडल की बैठक में नवनीत मुनोट को इसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दी गयी। वह मिलिन्द बर्वे (Milind Barve) की जगह लेंगे, जो अभी तक एचडीएफसी एएमसी के प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यरत थे।
जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा साल-दर-साल 8% की गिरावट के साथ 338.06 करोड़ रुपये रहा। जुलाई-सितंबर 2019 में इसको 368.24 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 30 सितंबर 2020 को एचडीएफसी एएमसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3.75 लाख करोड़ रुपये था। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2020)
Add comment