
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने मेटावर्स को उतारा है।
कंपनी ने इसका नाम टेकएमवर्स (TechMVerse) रखा है। यह ग्राहकों को बहुत ही संवादमूलक यानी इन्टरैक्टिव अनुभव देगा। कंपनी अपने कारोबार के पहले साल में 1000 इंजीनियर्स को प्रशिक्षण देगा। शुरुआत में यह प्रशिक्षण चार हब यानी डलास,लंदन, पुणे और हैदराबाद से प्रारंभ होगा।
टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ सी पी गुरनानी ने कहा कि, हमारी कंपनी 5G में आगे है और मेटावर्स में कंपनी का प्रवेश एक अलग मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘टेक महिंद्रा के भीतर मेटावर्स नियादी स्तर बहुत अच्छी तरह एकीकृत हैं। हमारी कंपनी इंफ्रा से लेकर अनुभव, स्थान-संबंधी और अब कॉमर्स के मामले में भी कंपनी 5G के साथ इंटीग्रेशन में महारत हासिल है। टेकएमवर्स 5जी के क्षेत्र में महारत हासिल और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की क्षमता को के साथ ब्लॉकचेन का बेहतर अनुभव हमारी दक्षता के साथ निर्बाध इंटीग्रेशन कर पाएगा।’’
यह एक सात स्तरीय प्रोजेक्ट है जिसके लिए सात अलग-अलग कौशल की जरूरत होगी। इसके लिए 50 फीसदी मौजूदा कर्मचारियों और बाकी 50 फीसदी बाहर से लोगों की भर्ती की जाएगी, लेकिन मेटावर्स प्रोजेक्ट की डिलीवरी के लिए और अच्छे से प्रशिक्षण की जरूरत है। मेटावर्स के क्षेत्र में अभी हम दो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है। फिलहाल हम भारत में दो और वैश्विक स्तर पर सात सिमुलेशन पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है इस बाजार में हमारी हिस्सेदारी बेहतर होगी। कंपनी वैश्विक स्तर पर 1200 ग्राहकों को यह सुविधा देगी और यह हमारे लिए आगे बढ़ने का एक बेहतर अवसर है।
शुरुआती चरण में कंपनी मेटावर्स के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएगी। इसमें डीलरवर्स जो कि मेटावर्स आधारित कार डीलरशिप, मिडिलमिस्ट-यानी एनएफटी मार्केट प्लेस, मेटाबैंक और गेमिंग सेंटर भी शामिल है। आपको बता दें कि मेटावर्स डिजिटल माहौल में तेजी से उभरता एक माध्यम है जिसमें थ्री डाइमेंशनल के जरिए आप एक दूसरे से संवाद स्थापित करते हैं। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2022)
Add comment