फरवरी में बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
फरवरी में कुल बिक्री 16 फीसदी गिरकर 3.16 लाख इकाई रही। फरवरी 2021 में कंपनी ने 3.75 लाख इकाई गाड़ियां बेची थी। वहीं घरेलू बिक्री 32 फीसदी गिरकर 1.12 लाख इकाई रही,जबकि इसी अवधि में पिछले साल यह आंकड़ा 3.32 लाख इकाई था। व्यावसायिक गाड़ियों की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट देखी गई है। और वह 2021 के फरवरी महीने के 42454 इकाई से घटकर 2022 के फरवरी में बिक्री केवल 36,683 इकाई रह गई। निर्यात में भी 3 फीसदी की गिरावट देखी गई। पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में 2.10 लाख इकाई गाड़ियों का निर्यात किया था।
घरेलू बाजार में दोपहिया गाड़ियों की बिक्री 35 फीसदी गिरकर 96,523 इकाई रही। वहीं घरेलू बाजार में व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 16,224 इकाई रही। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2022)
Add comment