
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सीएससी (CSC) ग्रामीण ई-स्टोर के साथ करार किया है।
सीएससी (CSC) ग्रामीण ई-स्टोर भारत सरकार की एक पहल है जिसके जरिए 7 लाख से अधिक गांवों में पहुंच को आसान बनाना है। इस करार के तहत सीएससी (CSC) ग्रामीण डिजिटल प्लैटफॉर्म पर महिंद्रा के गाड़ियों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी। साथ ही रियल टाइम में ग्राहकों से मिले फीडबैक को ग्रामीण इलाके से कंपनी तक पहुंचाई जाएगी।
सीएससी (CSC) के इस डिजिटल टूल्स के जरिए ग्रामीण स्तर पर आंत्रप्रेन्योर उत्पादों की विशेषताएं ग्राहकों को बताएंगे। इसके साथ ही ग्राहकों के उत्पाद खरीदने की इच्छा के बारे में भी कंपनी को जानकारी देंगे। अधिकृत महिंद्रा डीलर्स मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्यवाई करेंगे। इस करार के तहत सीएससी (CSC) वीएलई (VLE) यानी विलेज लेवल आंत्रप्रेन्योर 7 लाख से अधिक गांवों में कंपनी के टच प्वाइंट्स की तरह काम करेंगे।
कंपनी के मुताबिक ग्राहक नजदीकी सीएससी वीएलई स्टोर जाकर पसंद किए हुए गाड़ी जैसे बोलेरो नियो, स्कॉर्पियो,एक्सयूवी 300, मराजो, बोलेरो पिकअप और बोलेरो मैक्सी ट्रक के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वीएलई गाड़ी के टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी हेतु जानकारी अधिकृत महिंद्रा डीलर को दी जाती है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2022)
Add comment