
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कार्नॉट टेक (Carnot Tech) में हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला किया है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की फिलहाल कार्नॉट टेक में 15.60 फीसदी हिस्सेदारी है जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 52.69 फीसदी करने का फैसला किया है। अतिरिक्त हिस्सा खरीद पर कंपनी 14 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कार्नॉट टेक (Carnot Tech) गाड़ियों और उपकरणों के प्रदर्शन की निगरानी के लिए उत्पाद और सेवाएं मुहैया कराती है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई होती हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा शुरुआत में 2.5 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जिसके बदले कंपनी को 1,613 शेयर मिलेंगे। इसके बाद दूसरी खरीद में करीब 11.5 करोड़ रुपए में 10 रुपए के भाव पर 15,481.65 प्रति शेयर के प्रीमियम पर 7,423 इक्विटी शेयर की खरीद होगी।
कार्नॉट टेक में हिस्सेदारी बढ़ाने पर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि उसे उम्मीद है कि कार्नॉट उसके उत्पाद, ग्राहकों और कारोबार के लिए आईटी टेक्नोलॉजी समाधान मुहैया कराने की रणनीति में मदद करेगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह अधिग्रहण 31 मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा। इस अधिग्रहण के बाद कार्नॉट टेक कंपनी की सब्सिडियरी हो जाएगी। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2022)
Add comment