मोबिलिटी इकोसिस्टम में टेक्नोलॉजी और सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी बॉश ने जेलिओट कनेक्टेड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में 14 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है।
आपको बता दें कि जेलिओट बंगलुरू आधारित बीटूबी स्टार्टअप है। कंपनी का मानना है कि इस निवेश से डिजिटल प्लैटफॉर्म पर नए-नए ऑफर के जरिए मोबिलिटी मार्केट में भूमिका बढ़ेगी। हालाकि कंपनी ने सौदे से जुड़ी रकम की जानकारी नहीं दी है।
जेलिओट एंटरप्राइज यानी छोटे कारोबारियों को कनेक्टेड मोबिलिटी सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में ओईएम (OEMs) यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को भी सुविधा मुहैया कराती है। इस सेवा से गाड़ी के इस्तेमाल करने का अनुभव काफी बेहतर होता है। इसके अलावा जेलिओट अप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस जैसे छोटे स्तर की सेवाएं भी मुहैया कराती है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने वालों की संख्या काफी है।
बॉश बड़े स्तर पर कनेक्टेड मोबिलिटी के क्षेत्र में काम कर रही है। इसका मकसद डिजिटल मोबिलिटी इकोसिस्टम में सुरक्षा को प्राथमिकता देना है। इसके अलावा लगातार नए कारोबारी मॉडल में उतरना कंपनी के हाल के अधिग्रहण से पता चलता है। डिजिटल एसेट के ट्रांजैक्शन के लिए मोबिलिटी क्लाउड प्लैटफॉर्म बनाना भी इसी के तहत शामिल है। कंपनी के मुताबिक नए जमाने के मोबिलिटी ग्राहकों को बॉश का मोबिलिटी मार्केटप्लेस और जेलिओट का माइक्रो सर्विस प्लैटफॉर्म एक जगह उपलब्ध होने से आसानी होगी। (शेयर मंथन 01 अप्रैल 2022)
Add comment