
यूजिया फार्मा स्पेश्यालिटिज ( Eugia Pharma Specialities) को यूएसएफडीए (USFDA) यानी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से पेमेट्रेक्सड (Pemetrexed) इंजेक्शन के लिए मंजूरी मिली है।
कंपनी को दवा का उत्पादन के साथ इसकी बिक्री के लिए भी मंजूरी मिली है। आपको बता दें कि यूजिया फार्मा स्पेश्यालिटिज अरविंदो फार्मा की सब्सिडियरी है। इस दवा का इस्तेमाल कुछ खास तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि दवा के तीन डोज के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है जिसमें 100 मिलीग्राम/वायल, 500 मिलीग्राम/वायल और 1,000 मिलीग्राम/वायल शामिल है। कंपनी इस दवा को जल्द बी बाजार में उतारेगी। ये सभी सिंगल डोज के तौर पर कैंसर के मरीजों को दिए जाते हैं। इस दवा का इस्तेमाल फेफड़े की कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसके अलावे मेसोथेलियोमा कैंसर जो कि एस्बेस्टस से जुड़े काम करने वाले मजदूरों में पाया जाता है, के इलाज में भी किया जाता है। यह एक कीमोथेरैपी दवा है जिसका इस्तेमाल कैंसर की कोशिकाओं की ग्रोथ को कम करने या रोकने के लिए किया जाता है। कंपनी का शेयर आज 2.85% चढ़ कर बंद हुआ।
मार्च तक खत्म हुए पिछले 12 महीनों के लिए आईक्यूवीआईए के आंकड़ों के मुताबिक इस दवा का मार्केट साइज 127.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। यूजिया फार्मा स्पेश्यालिटिज के 139 दवाओं के अर्जी को अब तक मंजूरी मिल चुकी है। इसमें 8 दवाओं की शुरुआती मंजूरी भी शामिल है। हैदराबाद मुख्यालय वाली इस कंपनी का कारोबार 155 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। कंपनी जेनरिक, ब्रांडेड के अलावा एपीआई (API) यानी एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स वैश्विक स्तर पर बनाती है। कंपनी के पास 26 मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग इकाई है। इन सभी इकाई को दुनिया की नामी ड्रग रेगुलेटर से मंजूरी मिली हुई है जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड, डबल्यूएचओ (WHO) ब्राजील और दक्षिणअफ्रीका जैसे देश शामिल हैं। (शेयर मंथन 26 मई 2022)
Add comment