
फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डिवीज लैबोरेट्रीज (Divi's Laboratories Ltd) ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे सोमवार (06 नवंबर) को जारी कर दिए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 29% की गिरावट दर्ज हुई है।
कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 469 करोड़ रुपये से घटकर 348 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि कंपनी की आय में 3% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में कंपनी की आय 1855 करोड़ रुपये से बढ़कर 1909 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में भी गिरावट देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 621 करोड़ रुपये से घटकर 479 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।
कामकाजी मुनाफे में 22.8% की गिरावट आई है। कंपनी का मार्जिन 33.5% से घटकर 25.1% रह गया है। वहीं कंपनी की अन्य आय 7.5% बढ़कर 86 करोड़ रुपये हो गई है। यह लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी को फॉरेक्स गेन हुआ है। पिछले साल के 31 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को 11 करोड़ रुपये का फॉरेक्स गेन हुआ है।
पहली छमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय में 18% की गिरावट आई है। कंपनी की आय 4278 करोड़ रुपये से घटकर 3854 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी का शेयर आज बीएसई पर 5.12% चढ़कर 3522.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2023)
Add comment