
सार्वजिनक क्षेत्र की विद्युत पारेषण कंपनी पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India Ltd) ने मंगलवार (07 नवंबर) को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 3.6% की बढ़ोतरी हुई है।
कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफा 3,650 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,781 करोड़ रुपये हो गया है। हालाँकि कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 11,151 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,267 करोड़ रुपये हो गया है।
दूसरी तिमाही में कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 5.1% की बढ़ोतरी हुई है और यह 9426 करोड़ रुपये से बढ़कर 9908 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 84.5% से बढ़कर 88% के स्तर पर पहुँच गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए पहले 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
कंपनी का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 0.19% गिरकर 207.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ऊर्जा मंत्रालय के तहत काम करने वाली सरकारी कंपनी है। कंपनी का काम बड़े स्तर पर राज्यों में ऊर्जा की आपूर्ति करना है।
(शेयर मंथन, 08 नवंबर 2023)
Add comment