सत्यम के शेयर में उछाल का सिलसिला जारी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आज के कारोबार में भी सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। दिन के कारोबार में एक समय 55.15 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.47 बजे करीब 10% की बढ़त के साथ 51.80 रुपये पर है। कल सत्यम के निदेशक बोर्ड ने गोल्डमैन सैक्स और एवेंडस को विभिन्न रणनीतिक विकल्पों की तलाश करने के लिए निवेश बैंकर नियुक्त करने का ऐलान किया था। कंपनी ने इन्हें रणनीतिक निवेशक की तलाश करने, इच्छुक निवेशकों से आशय-पत्र (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) हासिल करने और इस प्रक्रिया के बारे में उचित पारदर्शी तरीका अपनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही एलएंडटी की ओर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सत्यम में इसकी हिस्सेदारी और भी बढ़ सकती है।