रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3278 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3253 और 3226 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3290 और फिर 3312 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 3513 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3480 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3467 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3526 और 3550 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को इसका बंद भाव 728.60 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 422 और फिर 417 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 431 रुपये और 435 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में कमजोर रहेगा लेकिन बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13710 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13600 और उसके बाद 13520 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13810 रुपये पर और बाद में 13880 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में कमजोरी के बाद मजबूती की उम्मीद है। एनसीडीईएक्स में सोमवार को यह 37070 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 36760 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36520 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37300 और 37560 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती की उम्मीद है। सोमवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3581 रुपये था। आज इसे 3562 और उसके बाद 3546 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3608 और 3618 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2013)
Add comment