रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) का अनुमान है कि आज सोयाबीन (Soybean) की शुरुआत मजबूती के साथ होगी, लेकिन बाद में इसमें कमजोरी आ सकती है।
मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3289 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 3278 और 3266 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसके लिए 3315 और फिर 3328 पर बाधा है।
आरएम सीड (RMseed) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह भी मजबूती के बाद गिर सकता है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 3495 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे सबसे पहले 3482 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे 3467 पर समर्थन मिल सकता है। वहीं इसके लिए 3511 और 3542 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज रिफाइंड सोया ऑयल (Ref Soy Oil) में भी मजबूती के बाद कमजोरी की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को इसका बंद भाव 733.65 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 731 और फिर 724 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 736 रुपये और 741 रुपये पर बाधा है।
जीरा (Jeera) के बारे में रेलिगेयर का कहना है कि आज यह शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है। हालाँकि बाद में इसमें मजबूती के संकेत हैं। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 13640 रुपये था। रेलिगेयर के अनुसार आज इसे 13520 और उसके बाद 13460 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। वहीं ऊपर की ओर इसमें सबसे पहले 13750 रुपये पर और बाद में 13840 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का अनुमान है कि आज काली मिर्च (Pepper) में मजबूती के बाद गिरावट की संभावना है। एनसीडीईएक्स में मंगलवार को यह 37400 रुपये पर बंद हुआ था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 37040 पर समर्थन मिलेगा और फिर 36780 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 37680 और 37960 रुपये पर बाधा है।
रेलिगेयर का मानना है कि चना (Chana) शुरुआत में बिना किसी खास हलचल के रह सकता है, बाद में इसमें मजबूती आ सकती है। मंगलवार को एनसीडीईएक्स में इसका बंद भाव 3567 रुपये था। आज इसे 3544 और उसके बाद 3528 पर समर्थन मिल सकता है। इसे सबसे पहले 3588 और 3610 रुपये पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2013)
Add comment