मॉनसून की प्रगति का कृषि वस्तुओं की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
कल समाप्त हुए सप्ताह में कृषि कमोडिटीज में बिकवाली देखी गयी। राजस्थान के पश्चिमी भाग में बारिश के अनुमान के कारण ग्वार समूह की कीमतों में कारोबारी सप्ताह के दौरान लगभग 6% की गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट के कारण ग्वारगगम की निर्यात माँग घट गयी। अप्रैल 2017 में ग्वारगम का कुल निर्यात 11% की कमी के साथ 54,392 टन रहा, जबकि मार्च में इसका कुल निर्यात 61,457 टन था। (शेयर मंथन, 24 जून 2017)
Add comment