रेलिगेयर कमोडिटीज (Religare Commodities) ने आज सोना (Gold) में खरीदारी की सलाह दी है।
इसके मुताबिक सोना को 28510 रुपये के आसपास खरीद कर 29100 और 29260 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 28270 रुपये का रखें यानी इसके नीचे जाने पर सौदा काट कर निकल जायें।
चाँदी (Silver) में भी खरीदारी की सलाह है। रेलिगेयर के अनुसार चाँदी को 437780 रुपये के आसपास खरीद कर 44890 और 45690 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 43160 रुपये का रखें।
ताँबा (Copper) में आज बिकवाली की सलाह है। इसके मुताबिक ताँबा को 448.40 रुपये के आसपास बेच कर 441.20 और 436.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 454 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें।
जस्ता (Zinc) में आज खरीदारी की सलाह है। इसके मुताबिक जस्ता को 125 रुपये के आसपास खरीद कर 127.80 रुपये और फिर 129 रुपये का लक्ष्य रखें लेकिन अगर कीमत 123.80 रुपये के नीचे चली जाये, तो सौदा काट लें।
एल्युमिनियम (Aluminum) में भी बिकवाली की राय है। इसके मुताबिक एल्युमिनियम को 106.50 रुपये के आसपास बेच कर 104 और 102.50 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। लेकिन अगर कीमत 107.40 रुपये के ऊपर चली जाये, तो घाटा काट कर इस सौदे से निकल जायें। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)
Comments
very