साल 2013 में सोने की माँग में जबरदस्त वृद्धि की वजह से चीन (China) दुनिया में सोने की सबसे अधिक खपत वाला देश बन गया है।
इसकी वजह से भारत (India) अब इस लिहाज से दूसरे स्थान पर फिसल गया है। बीते साल चीन में सोने की खपत में 41% की वृद्धि हुई और यह बढ़ कर 1,176.4 टन हो गया। यह पहला मौका है जब चीन में सोने की खपत 1,000 टन से ऊपर गयी है। इस खपत में चीन के केंद्रीय बैंक की ओर से आने वाली माँग शामिल नहीं है।
इसके अलावा बीते साल चीन के स्वर्ण उत्पादन (Gold Output) में 6.2% की वृद्धि हुई और यह 428.16 टन रहा। इस तरह लगातार सातवें साल चीन दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण उत्पादक बना रहा। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)
Add comment