सर्राफा की कीमतों के साइडवेज रहने की संभावना है, जबकि डॉलर के कारोबार, अमेरिकी पीपीआई और इस हफ्ते फेड की बैठक से कीमतों को दिशा मिल सकती है।
रूपये के कारोबार से कीमतों को दिशा मिल सकती है। सोने की कीमतें 28,200-28,500 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती है, जबकि चांदी की कीमतें 36,600-37,400 रूपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। कल के कारोबार में आधा फीसदी गिरावट के बाद आज सोने की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिकी कर सुधार को लेकर कल भाषण देंगें, जिससे बाजार को दिशा मिल सकती है। कारोबारियों और निवेशकों की नजर अमेरिकी कर सुधर की प्रगति पर है। अमेरिकी रिपब्लिकन सिनेटर सुसान कोलिंस, जिन्होंने सिनेट में अमेरिकी कर सुधार का समर्थन किया था, ने कहा है कि जरूरी नही कि वे अंतिम ड्राफ्ट का भी समर्थन करें। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)
Add comment