हाल ही में तेज गिरावट के बाद सर्राफा में निचले स्तर पर खरीदारी की जा सकती है।
सोने की कीमतों को 31,150 रुपये के करीब बाधा और 30,850 रुपये के आस-पास सहारा, जबकी चांदी की कीमतों को 36,900 रुपये के नजदीक अड़चन और 36,500 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में पूर्ण रोजगार की स्थिति और अगले वर्ष में मुद्रास्फीति के 2% के लक्ष्य से अधिक हो जाने के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी जारी रहने की संभावना है।
उधर ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे ने कहा है कि ब्रेक्जिट को लेकर यूरोपीय यूनियन के साथ अभी भी कुछ ऐसे मुद्दे है जिनका समाधन नही हुआ है। विश्व में सोने के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड टंस्ट की होल्डिंग 0.90% बढ़ कर 762.00 टन हो गयी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार अक्टूबर में तुर्की ने अपने सोने की होल्डिंग को 7.87 टन बढ़ा कर 471.44 टन कर लिया है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018
Add comment