शेयर मंथन में खोजें

निचले स्तर पर हो सकती है सर्राफा में खरीदारी - एसएसएमसी

सर्राफा में निचले स्तर पर खरीदारी की जा सकती है।

अमेरिकी डॉलर के 16 महीने के उच्च स्तर से नीचे फिसलने के कारण कल के कारोबार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज स्थिरता देखी जा रही है। ब्रिटिश प्रधनमंत्री टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट समझौते के प्रस्ताव पर अपने वरीष्ठ मंत्रियों का विश्वास प्राप्त कर लिया है और अब उन्हे संसद से समर्थन प्राप्त करना है। इस बीच सोने की कीमतों को 30,950 रुपये के नजदीक बाधा और 30,700 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है, जबकि चांदी की कीमतों को 36,800 रुपये के नजदीक रुकावट और 36,200 रुपये के नजदीक सहारा रह सकता है।
इटली की सरकार ने 2019 बजट योजना में बजट घाटे और वृद्धि को लेकर बिना किसी बदलाव के यूरोपीय आयोग के समक्ष प्रस्ताव भेजा है, जबकि इसके पहले यूरोपीय आयोग ने बजट घाटे और वृद्धि के मुद्दे पर इटली की बजट योजना को खारिज कर दिया था।
अक्टूबर महीने में अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में नौ महीने में सबसे अध्कि बढ़ोतरी हुई है, जिससे अगले महीने में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरो में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ गयी है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"