सोने की कीमतों को 47,900 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 47,200 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी की कीमतों में काफी अधिक उठापटक हो सकती है और कीमतों में 68,670 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 67,900 रुपये पर सहारा रह सकता है।
आज सोने की कीमतों में स्थिरता है क्योंकि निवेशकों को नये घटनाक्रमों का इंतजार है लेकिन कमजोर डॉलर के कारण कीमतें तीन सप्ताह में अपना सर्वश्रेष्ठ सप्ताहिक बढ़त दर्ज करने की ओर अग्रसर हैं। सोने की हाजिर कीमतें 1,825.21 डॉलर प्रति औसतन के नजदीक कारोबार कर रही हैं। अमेरिकी सोना वायदा 0.1% फिसलकर 1,825.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी रोजगार में कमजोरी के नये संकेतों के कारण अमेरिकी डॉलर तीन सप्ताह में पहली साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर है। महामारी से रिकवरी की गति धीमी होने से रोजगार की रफ्तार बाधित हुई है। पिछले सप्ताह अमेरिकी बेरोजगारी लाभ के दावों में थोड़ी गिरावट हुई है। लेकिन नये कोविड-19 मामलों में गिरावट से उम्मीद बढ़ी है कि रिकवरी वसंत तक ले सकती है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन इस महीने में कांग्रेस से पूछने की योजना बना रहे हैं कि अगले कुछ दिनों में 1.9 ट्रिलियन डॉलर के कोविड-19 सहायता पैकेज को रिपब्लिकन समर्थन के बिना कांग्रेस में पारित होने के बाद बुनियादी ढाँचे में भारी निवेश करने किया जाय। बाइडेन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने आपस पहली बार फोन कॉल किया और अधिकांश मुद्दों पर सहमत दिखाई दिये, यहाँ तक किसी ने चेतावनी दी कि दोनों देशों के लिए टकराव से समस्या बढ़ेगी। चांदी की कीमतें 26.94 डॉलर पर अपरिवर्तित रही है। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2021)
Add comment