सर्राफा की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है। सोने की कीमतों को 46,300 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 45,700 रुपये पर सहारा रह सकता है जबकि चांदी की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 60,700 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 59,650 रुपये पर सहारा रह सकता है।
कर्ज में डूबी संपत्ति की दिग्गज कंपनी चाइना एवरग्रांडे की नियति को लेकर लगातार चिंता और इसके व्यापक प्रभाव के कारण सोने की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है। लेकिन बेंचमार्क 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड के जुलाई की शुरुआत के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुँचने के कारण बढ़त सीमित है। फेडरल रिजर्व के दो नीति निर्माताओं ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पहले से ही अच्छी स्थिति में है कि केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था के लिए समर्थन वापस लेना शुरू कर सकता है। फेड चेयर जेरोम पॉवेल इस सप्ताह कांग्रेस के सामने केंद्रीय बैंक की महामारी के प्रति नीति प्रतिक्रिया पर गवाही देने वाले हैं। शीर्ष उपभोक्ता चीन में भौतिक सोने की माँग पिछले हफ्ते बढ़ी क्योंकि एवरग्रांडे संकट के संभावित नतीजों से सुरक्षा के लिए खरीदारों ने खरीदारी बढ़ा दी है।
दुनिया में सोने के सबसे बड़ेएक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.1% बढ़कर 993.52 टन हो गयी, जो गुरुवार को 992.65 टन थी। यू.एस. कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन के आँकड़ों से पता चलता है कि 21 सितंबर को सटोरियों ने कोमेक्स चांदी में अपने शुद्ध-लांग पोजिशन को 13,178 कॉन्टैंक्ट से घटाकर 900 कॉन्टैंक्ट कर दिया। चांदी की कीमतें 0.9% बढ़कर 22.61 डॉलर प्रति औसतन हो गयी। (शेयर मंथन, 27 सितम्बर 2021)
Add comment