शेयर मंथन में खोजें

कच्चे तेल (Crude Oil) में तेजी, खरीदारी की सलाह

अनुज गुप्ता
डिप्टी वीपी - रिसर्च (कमोडिटीज एंड करेंसीज), एंजेल कमोडिटीज

कच्चा तेल (Crude Oil) इस समय तेजी पकड़ता दिख रहा है, इसलिए कारोबारियों को अभी इसमें खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए। हमारा अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में डब्लूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) 54-56 डॉलर तक और ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 64-66 डॉलर तक पहुँच सकता है। इसी के अनुरूप एमसीएक्स क्रूड (MCX Crude) का दिसंबर फ्यूचर भी मजबूत हो सकता है।
एमसीएक्स क्रूड के दिसंबर फ्यूचर में 3750 रुपये के आसपास खरीदारी करके अगले 2-3 दिनों में 3900/3950 रुपये का लक्ष्य रखा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 3620 रुपये पर रखना चाहिए।
बुधवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 1% से अधिक की तेजी दिख रही है। पिछले हफ्ते तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक (OPEC) ने 2019 में तेल आपूर्ति में कटौती करने का फैसला किया है, जिससे तेल के भावों में मजबूती आ रही है। साथ ही चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव कम होने की खबरों से भी इसे सहारा मिला है। बुधवार के कारोबार में फिलहाल ब्रेंट क्रूड 61 डॉलर के पास पहुँच रहा है, जबकि डब्लूटीआई क्रूड 52 डॉलर के ऊपर बना हुआ है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"