कच्चे तेल की कीमतों के बढ़त के साथ खुलने की संभावना है।
मगर उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली भी सकती है। ईआईए के भंडार में पिछली बढ़ोतरी की तुलना में कम बढ़ोतरी हो सकती है। जबकि गैसोलीना का भंडार में कमी होने का अनुमान है। एमसीएक्स में कीमतों को 4,200 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकती है। मध्य-पूर्व में तनाव और बेहतर माँग के कारण आज तेल की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है, लेकिन अमेरिका में तेल उत्पादन में वृध्दि के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लग सकती है। अमेरिकी द्वारा ईरान पर फिर प्रतिबंध लागाये जाने की आशंका है, जिससे वर्ष के अंत तक ईरान से 2,50,000-5,00,000 बैरल प्रति दिन तेल का निर्यात बाधित हो सकता है। दूसरी ओरर एपीआई के अनुसार 16 मार्च को समाप्त हफ्ते में अमेरिकी कच्चे तेल की भंडार 2.7 मिलियन बैरल प्रति कम होकर 425.3 मिलियन बैरल हो गया है। नेचुरल गैस वायदा की कीमतों को 172 पर सहारे के साथ इनमें 178 रुपये तक रिकवरी रह सकती है। अमेरिका में थोड़ी ठंड बढ़ने के अनुमान के बाद गैस माँग में बढ़ोतरी की संभावना से कल अमेरिकी नेचुरल गैसे वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई हैं। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)