बेस मेटल की कीमतों के एक दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
अमेरिकी होमसेल्स के बेहतर आँकड़ों के कारण कीमतों को मदद मिल सकती है। लंदन में तांबे की कीमतों में पिछले चार दिनों से गिरावट के बाद डॉलर के कमजोर होने से तांबें की कीमतों में आज बढ़त दर्ज की जा रही है। एलएमई में तांबें का भंडार मंगलवार को 3,200 टन बढ़ कर 3,22,475 टन हो गया हैं और इस प्रकार इस महीने में तांबें के भंडार में 61% की बढ़ोतरी हुई है। चिली की लॉसपेलाब्रेस तांबा खदान में एंटाफागस्टा पीएलसी के श्रमिकों ने समझौते के लिए सरकार की मध्यस्थता की अवधि को बढ़ाने का स्वीकार कर लिया है। तांबे की कीमतों को 440 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है और इसमें 477 रुपये तक रिकवरी हो सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों में निचले स्तर पर 136 रुपये तक बढ़ोतरी हो सकती है। इंटरनेशनल एल्युमीनियम इंस्टीट्यूट के अनुसार फरवरी में चीन को छोड़ कर विश्व स्तर पर एल्युमीनियम की उत्पादन जनवरी के 2.221 मिलियन टन से कम होकर 2.009 मिलियन टन हुआ है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2018)